Price Hike
JIO का रिचार्ज करवा लिया या BSNL में पोर्ट करवा लिये. जबसे JIO ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा किया है तब से ये सवाल लोग पूछने लगे है. लेकिन क्या आपने सोचा की JIO ने अपने प्लान्स 25 प्रतिशत तक महंगे क्यों किए…. इस सवाल पर लोगों का कहना है कि अनंत अंबनी की शादी की खर्च निकालने के लिए प्लान्स को मंहगा किया गया…. लेकिन ऐसा नहीं है… एक्सपर्ट्स ने बहुत पहले ही रिचार्ज महंगे होने का कारण बता दिया था… तो चलिए इस वीडियो में जानेंगे कि आखिर JIO ने आचानक अपने प्लान्स क्यों महंगे किए…
3 जूलाई को JIO ने अपने रिचार्ज प्लान्स को 12-25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए. यानि अगर आप 155 का रिचार्ज करते होंगे तो 3 जूलाई के बाद आपको 189 रुपया देना होगा. वहीं आप 209 का रिचार्ज करवाते है तो इस प्लान के लिए अब आपको 249 रुपये देंने होंगे. इसी तरह JIO के अपने सभी प्लान्स को मंहगा कर दिया है.
Also Read: JMM Party खत्म, क्या Hemant Soren बचा पाएंगे अपनी पार्टी? Explained
साथ ही साथ JIO ने Data add On प्लान की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है. यानि पहले जो 15 रुपये के रिचार्ज में 1gb डेटा मिलता था अब उसे बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया गया. 25 रुपये वाले प्लान की कीमत 29 रुपये कर दी गई है. 61 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ने के बाद 69 रुपये हो गई है….
पर ऐसी क्या वजह होगी कि जीवो ने अपने प्लाइस को महंगा कर दिया.
अगर मै आपको बोलू कि प्लान महंगे होने के एक ही वजह है वो है 5जी नेटवर्क…
5G का बेहतर नेटवर्क देने के लिए भारत की टेलिकॉम कंपनियां एयरवेव की नीलामी की. इस नीलामी में एयरटेल, जियो और वोडाफोन–आइडिया (Vi) सभी ने बोली लगाई. इस नीलामी के ठीक अगले ही दिन JIO और एक दिन बाद AIRTEL ने अपने प्लान महंगे करने को घोषणा कर दी. यानि 5G रोलआउट के लिए किया जा रहा बड़ा निवेश ही प्लान्स महंगे होने की वजह बना है.
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने पहले ही कहा था कि कंपनियां अपना एवरेज रेवन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने की कोशिश करेंगी और रीचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं… नीलामी में 11,340 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम खरीदे गए, जिनमें से सबसे ज्यादा 60 प्रतिशत का अधिग्रहण एयरटेल ने किया..यहीं वजह रही है कि एयरटेल पर प्लान्स महंगे होने का..
आपके मन में जरूर सवाल उठता होगा कि क्या JIO अपने प्लाइस को और भी महंगा करेगा..
एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी रीचार्ज प्लान्स जो बढ़ाए गए है… वो काफी नहीं है… JIO ने अपने रिचार्स प्लान में 25 प्रतिशत का इजाफा कर 50 हजार करोड़ का मुनाफा कमाया है… जो 5जी रोलआउट के लिए काफी नहीं….कुछ महीने बाद या साल के आखिर तक रीचार्ज प्लान्स फिर महंगे किए जा सकते हैं..
अपने प्लान महंगे करने में जीयो ही नहीं बल्कि एयरटेल और वोडाफोन–आइडिया का भी हाथ है. इन दोनों टेलीक़ॉम कंपनियों ने भी अपने प्लाइस को महंगा किया है. कीमत में बदलाव के बाद साफ हो गया है कि रिलायंस जियो के मुकाबले एयरटेल यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना होगा… पहले भी जियो की तुलना में एयरटेल के कई प्लान महंगे थे और अब भी वही ट्रेंड देखने को मिला है.. कई प्लान्स की कीमत एक जितनी है लेकिन जियो उनमें ज्यादा डाटा का फायदा दे रहा है…तो वहीं वोडाफोन–आइडिया (Vi) ने भी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में बड़ी रकम खर्च की है, ऐसे में इसके प्लान महंगे होना भी लगभग तय है. Vi भी जल्द अपनी 5G सेवाओं का रोलआउट शुरू करेगा…
अब इसी बीच भारत की अपनी पुरानी टेलीकॉम कंपनी BSNL की चर्चाएं भी तेज हो गई है. ट्वीटर ट्रेंड करने लगा #BSNL_की_ घर_ वापसी… वहीं, लेटेस्ट खबर है कि बिहार में बीएसएनएल (BSNL) के नए 4G सिम की बिक्री भी बढ़ गई है। रोजाना 8 हजार से 10 हजार सिम बिक रहे हैं। साथ ही, बीएसएनएल भी अपने नेटवर्क पर स्विच करने को लेकर लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है….